रेलवे में TTI का क्या मतलब होता है? | TTI Full Form | TTI meaning in railway 

TTI Full Form in railway, TTI meaning in railway :- तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे कि रेलवे में TTI का क्या मतलब होता है? और TTI का फुल फॉर्म क्या होता है? तो यदि आपको TTI के बारे मे नही पता है तो आर्टिकल के साथ पुरा लास्ट तक बने रहिये और चलिए शुरू करते है इस आर्टिकल को,


TTI Full Form in railway in hindi (TTI का फुल फॉर्म क्या होता है?)

रेलवे विभाग मे TTI का Full Form Train Tickets Inspector या Traveling Ticket Inspector होता है यह फुल फॉर्म Railway के लिए है।


TTI meaning in railway in hindi (TTI का मतलब क्या है?)

रेलवे विभाग मे TTI का हिंदी मतलब Train Tickets Inspector या Traveling Ticket Inspector होता है. TTE कर्मचारी का काम कोच में बैठे सभी यात्रियों का Ticket की जांच करना है और उसको सीट पर बैठाने के लिए मार्गदर्शन भी करना होता है.


Also Read :-


TTE की सैलरी (Railway TTE Salary)

सैलरी टीटीई/टीसी को 5,200 से 20,200 + 1800 ग्रेड पे स्केल पर Salary दिया जाता है. जिसके तहत शुरुआत में basic Salary एवं सभी भत्तों मिलाकर तकरीबन ₹36000/month Salary दी जाती है.


 TTE की ड्यूटी क्या होती हैं?

रेलवे विभाग मे TTE कर्मचारी को कोच में बैठे सभी यात्रियों के Ticket की जांच करनी होती है और यात्रियों को उनके अपने सीट पर बैठाने के लिए मार्गदर्शन भी करना होता है.


रेलवे में टीसी और टीटीई में क्या अंतर है?

TC यानी टिकट कलेक्टर और टीटीई यानी Train Tickets Inspector होता है। TT की भी नियुक्ति रेलवे के वाणिज्य विभाग के अंतर्गत किया जाता है. दरअसल TT का काम भी TTE के जैसा ही होता है. इन दोनों में बस फर्क इतना होता है कि TTE को ट्रेन के अंदर यात्रियों की ticket जांच करने की अनुमति होती है, जबकि TC यानी ticket collector को प्लेटफार्म पर ticket जांच करने की अनुमति होती है।


TTE/TT Kaise Bane (टीटीई/टीसी कैसे बनते हैं?)

TTE/TC पदों पर भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड, RRB की ओर से परीक्षा  कंडक्ट कराता है. इस परीक्षा को सिर्फ 12वीं पास छात्र ही दे सकते हैं. परीक्षा के लिए RRB की official website पर registration process शुरू होती है और परीक्षा लिखित माध्यम से होती है.

FAQ,s :-
Q. TTI Full Form in train


Ans :- train विभाग मे TTI का Full Form Train Tickets Inspector या Traveling Ticket Inspector होता है।

Q. TTI meaning in train

Ans :- train विभाग मे TTI का हिंदी मतलब Train Tickets Inspector या Traveling Ticket Inspector होता है.


( निष्कर्ष, conclusion )

तो दोस्तो इस आर्टिकल में हम लोग जाने हैं कि TTI का क्या मतलब होता है? और TTI का फुल फॉर्म क्या होता है? यानी TTI Full Form in railway in hindi क्या होता है, TTI meaning in railway in hindi क्या होता है?  तो इतना सब जानने के बाद चलिए इस लेख को यहीं पर समाप्त करते हैं.. धन्यवाद

Leave a Comment