रेलवे में TQWL का क्या मतलब होता है? | TQWL Full Form | TQWL meaning in railway

TQWL full form in Railway in Hindi, TQWL meaning in Railway in Hindi :- दोस्तों यदि आप रेलवे में यात्रा करते होंगे तो आपने देखा हुआ कि कई बार रेलवे के टिकट पर RLWL लिखा हुआ होता है तो आखिर रेलवे में TQWL का फुल फॉर्म क्या होता है? और रेलवे में TQWL का क्या मतलब है? यदि आपको नही पता है और आप जनना चाहते हैं की TQWL confirmation chances Hindi क्या रहता है? तो इस आर्टिकल के साथ लास्ट तक बने रहे और चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को


रेलवे में TQWL का फुल फॉर्म क्या होता है? (TQWL full form in Railway in Hindi)

रेलवे में TQWL का फुल फॉर्म तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (Tatkal Quota Waiting List) होता है. TQWL टिकट कन्‍फर्म होने की संभावना न के बराबर होते हैं. TQWL टिकट रेलवे किसी को तब देता है जब किसी को तत्‍काल में टिकट लेना हो और उसका तत्‍काल कन्‍फर्म नही हो रहा हो, तब रेलवे की ओर से ये TQWL टिकट दिया जाता है.


रेलवे में TQWL का क्या मतलब है? (TQWL meaning in Railway in Hindi)

रेलवे में TQWL टिकट का मतलब है तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (Tatkal Quota Waiting List). किसी को यदि तत्‍काल में टिकट लेना है और उसका तत्‍काल कन्‍फर्म नही हो रहा है तब रेलवे की ओर से ये TQWL टिकट दिया जाता है. इसके लिए रेलवे के पास कोई कोटा नहीं होता लिहाजा इसके confirm होने के  संभावना भी न के बराबर होते हैं.


तत्काल टिकट का कितना वेटिंग लिस्ट तक कंफर्म हो जाती है? (TQWL confirmation chances Hindi)

सामान्य रूप से बुकिंग किया गया टिकट के तुलना में तत्काल टिकट काफी कम होता है ऐसे में यदि तत्काल वेटिंग टिकट 10 वेटिंग लिस्ट तक है तो टिकट कंफर्म होने के चांस रहता है।


TQWL Refund Rules in Hindi

  • जिस स्टेशन से ट्रेन जाती है अगर वहां से 3 घंटे से ज्यादा लेट हो चुकी है तो आप अपना Refund claim कर सकते है.
  • अगर ट्रेन का रूट बदल दिया गया है और आप उस रूट से अपनी यात्रा नहीं करना चाहता तो आप टिकट कैंसिल कराकर अपना Refund claim कर सकते है.

Also read :-


FAQ,s :-

TQWL का फुल फॉर्म क्या होता है? (TQWL full form in train in Hindi)

रेलवे में TQWL का फुल फॉर्म तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (Tatkal Quota Waiting List) होता है.

TQWL का क्या मतलब है? (TQWL meaning in Railway in Hindi)

रेलवे में TQWL टिकट का मतलब है तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (Tatkal Quota Waiting List).

क्या आप TQWL वाली ट्रेन में चढ़ सकते हैं?

हां, TQWL टिकट वाला यात्री ट्रेन में यात्रा कर सकता है।


( निष्कर्ष, conclusion )

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग जाने हैं कि TQWL का फुल फॉर्म क्या होता है? (TQWL full form in Railway in Hindi) और रेलवे में TQWL का क्या मतलब है? (TQWL meaning in Railway in Hindi) इसके अलावा इस आर्टिकल में हम लोग भी जाने की TQWL confirmation chances Hindi क्या रहता है? तो इतना सब जानने के बाद चलिए अब इस लेख को यहीं पर समाप्त होते हैं.धन्यवाद

Tags :- TQWL meas in Railway in Hindi, TQWL 40 confirmation chances, TQWL 1 confirmation chances

Leave a Comment