Atrangi Meaning In Hindi :- आज के इस नए आर्टिकल में हम लोग जानेंगे, कि अतरंगी का मतलब क्या है ? यानी अतरंगी का अर्थ क्या होता है ?
तो यदि आपको नहीं पता है और आप जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं।
अतरंगी का मतलब क्या है ? – Atrangi Meaning In Hindi
आपने बहुत बार कई लोगों को यह कहते हुए जरूर सुना होगा, कि यह व्यक्ति बहुत अतरंगी है, या यह चीज बहुत अतरंगी है।
लेकिन कई बार लोगों को यह पता ही नहीं होता है, कि आतंकी मतलब क्या है ?
अतरंगी का मतलब होता है, कि सामान्य से हटकर किसी चीज का होना, या फिर कुछ डिफरेंट होना, उसे अतरंगी कहा जाता है।
यदि हम शब्दावली को पकड़ कर चले तो सामान्य रंग से हटकर किसी विचित्र रंग का होना अतरंगी कहलाता है। कई बार इसे आठ रंग का होना भी कहा जा सकता है। इस प्रकार हम अतरंगी को परिभाषित कर सकते हैं।
एक और तरीके से हम अतरंगी शब्द को परिभाषित कर सकते हैं, जिसके अंतर्गत हम यह कह सकते हैं, कि यूनिक को अतरंगी कहा जा सकता है।
Also Read :-
अतरंगी मीनिंग इन हिंदी क्या है ?
ऊपर हमने आपको अतरंगी का मतलब बताया है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि Atrangi meaning in hindi क्या है ? यदि आप नहीं जानते तो अब हम आपको यह बताते हैं, कि Atrangi meaning in hindi क्या है Atrangi means विचित्र होता है।
अतरंगी को हिंदी में विचित्र कहा जाता है। अतरंगी शब्द अपने आप में कोई उर्दू, हिंदी, संस्कृत या ऐसा कोई विशेष भाषा का शब्द नहीं है। यह अपने आप में आम भाषा में बोले जाने वाला शब्द है।
सामान्य तौर पर जब कोई व्यक्ति किसी भी चीज को परिभाषित करने में या किसी चीज को संख्या देने में शब्दों की कमी महसूस करता है, तो वह अपने द्वारा से कोई नए शब्द का निर्माण करता है। जो उसे उस शब्द को संज्ञा देने में मदद करता है।
उसी प्रकार अतरंगी शब्द को हिंदी में विचित्र कहा जा सकता है। यानी कि सामान्य से हटकर कोई चीज, जिसे देखकर कोई भी व्यक्ति आश्चर्यचकित महसूस करें, उसे देखकर अतरंगी कहा जा सकता है।
उदाहरण के लिए एक बक्सा है जिसमें 50 सफेद गेंदे पड़ी है, और बॉक्स के ऊपर लिख रखा है इसकी सफेद गेंद का बॉक्स; और उस वक्त को खोलकर यदि आप देखते हैं कि उसमें एक गेंद सतरंगी/अलग रंग की पड़ी है, यानी कि अलग रंग की पड़ी है तो वह एक गेंद आपको अतरंगी नजर आएगी।
उसी प्रकार यदि सामान्य मनुष्य के पुतले जिसके 2 आंख, दो पैर, दो कान, एक मुह सर पर बाल इत्यादि सब कुछ होता है, और उसके बीच यदि हम एक ऐसे पुतले को खड़े कर दें जिसके सर के ऊपर 2 हाथ लगे हैं, तथा पैरों पर मुंह लगा हुआ है, तो वह पुतला अतरंगी नजर आएगा।
इस प्रकार अतरंगी को परिभाषित किया जा सकता है। विचित्र (सामान्य में विचित्र) शब्द जो कि हिंदी का एक शब्द है वह Atrangi शब्द को सर्वथा उचित तरीके से परिभाषित करता है।
अतरंगी को इस प्रकार भी परिभाषित किया जा सकता है कि एक वस्तु जो 8 रंग की है, उसे अष्टरंगी / अतरंगी के नाम से जाना जा सकता है।
अतरंगी मूवी
2021 में बॉलीवुड में एक मूवी आई थी जिसका नाम ‘अतरंगी रे’ था। यह मूवी बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, सारा अली खान, धनुष इन सब के स्टारर के अंतर्गत बनाई गई थी।
इस मूवी की स्टोरी में एक लड़की जिसका नाम रिंकू सूर्यवंशी है, जिसकी भूमिका सारा अली खान निभा रही है।
वह फिल्म का मुख्य चेहरा होती है जो अपने परिवार के द्वारा शादी के लिए भागने की कोशिश करने के कारणकई बार पकड़ी जाती है और पीटी जाती है; और ऐसी परिस्थिति में उसके परिवार वाले उसकी शादी एक ऐसे व्यक्ति के साथ करवा देते हैं, जिसके पहले से ही एक लड़की के साथ मंगनी हो चुकी है।
उस लड़के का नाम वेंकटेश विश्वनाथ अय्यर होता है, जिसकी भूमिका धनुष निभा रहे हैं। लड़की का एक प्रेमी भी होता है जिसके साथ वह भागने की कोशिश करती है, जो कि अक्षय कुमार होता है।
इसी प्रकार यह मूवी हर मोड़ पर आपको आश्चर्यचकित करती रहती है, और इसीलिए इस मूवी का नाम ‘अतरंगी रे’ रखा गया है।
अगर आप क़ुरान से सम्बंधित जानकारी पढ़ना चाहते है, तो Quran In Hindi पर जा कर पढ़ सकते है।
FAQ,S :-
Q1. ( अतरंगी ) Atrangi meaning in English
Ans :- English भाषा में अतरंगी शब्द का मीनिंग होगा "सुबह, आकाश"।
Q2. ( अतरंगी ) Atrangi meaning in hindi
Ans :- हिंदी भाषा में अतरंगी शब्द का मीनिंग होगा "सुबह, आकाश"।
Q3. ( अतरंगी ) Atrangi meaning in Urdu
Ans :- उर्दू भाषा में अतरंगी शब्द का मीनिंग होगा "اترنگی"
Q4. अतरंगी meaning in Marathi
Ans :- मराठी भाषा में अतरंगी शब्द का मीनिंग अतरंगी ही होता है।
Q5. अतरंगी meaning in kannada
Ans :- कन्नड़ भाषा में अतरंगी शब्द का मीनिंग होगा "ಅತ್ರಾಂಗಿ "
Q6. Atrangi re meaning in Tamil
Ans :- अतरंगी रे का तमिल भाषा में मतलब होगा "அத்ராங்கி ரே"
Q7. Atrangi re meaning in English
Ans :- अतरंगी रे का इंग्लिश भाषा में मतलब Atrangi re ही होता है।
Q8. Atrangi re meaning in Telugu
Ans :- अतरंगी रे का तेलुगू भाषा में मतलब होगा "అత్రంగి రే"।
Q9. Atrangi re meaning in Hindi
Ans :- अतरंगी रे का हिंदी भाषा में मतलब होगा " अतरंगी रे "।
[ निष्कर्ष , conclusion ]
दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग जाने हैं, कि Atrangi meaning in hindi और Atrangi re meaning in hindi इसके अलावा इस आर्टिकल में हम लोग यह भी जाने हैं, कि Atrangi re meaning in English, Tamil, Telugu क्या होता है ?
तो यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है और आप इस आर्टिकल से कुछ नए मीनिंग सीखे हैं, तो इस आर्टिकल को अपने बाकी दोस्तों के पास भेजो।
Tags :- Atrangi re meaning in English, Atrangi meaning in English, Atrangi re meaning in Tamil, Atrangi re meaning in Telugu.
Read Also :-
- Mock Drill meaning in Hindi
- Returning To Seller Meaning In Hindi क्या है ?
- Forsage क्या है, Forsage कैसे काम करती है ? – Forsage Kya Hai
- संतुलित आहार किसे कहते हैं ? – Santulit Aahar Kise Kahate Hain
- अंतरंगी का मतलब क्या होता है ? – Atrangi Meaning In Hindi
- Exide Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
- Cornwallis Code कब बना था ? – Cornwallis Code Kab Bana
- लौकी को इंग्लिश में क्या कहा जाता है ? – Lauki Ko English Mein Kya Kahte Hai
- Change Is Uncomfortable But Necessary Meaning In Hindi
- तिलवा को इंग्लिश में क्या कहते हैं ? – Tilwa Ko English Mein Kya Kahate Hain
- LBSNAA Full Form In Hindi : LBSNAA का full form क्या होता है ?